639 total views, 3 views today

अपने प्रश्न का उत्तर जानिए – भाग 59
√√√√√√√√√√√√√√√√√
प्रश्न :- ब्रह्माण्ड इतना विश्वनीय और इतना व्यवस्थित क्यों है ?
उत्तर :- हमारे शरीर की हर कोशिका मे एक विस्तृत अनुदेश कोड होता है, जो एक लघु छोटे कम्प्यूटर कार्यक्रम की तरह होता है। जैसा हम जानते है कि एक कम्प्यूटर कार्यक्रम (1) और (0) से बनता है जैसे 110010101011000 ये जब इस तरस के क्रम मे होते है तो ये कम्प्यूटर के कार्यक्रम को क्या करना है, बताते रहते हैं।
हमारा डी एन ए इसी समान होता है, ये मानव कोशिका में इस क्रम मे सज्जित रहते हैं―
CGTGTGACTCGCTCCTGAT
हर मानव कोशिका मे ऐसे तीन अरब अक्षर पाए जाते हैं। डी एन ए इन कोशिकाओं को निर्देश देता है।
डी एन ए भी चार तरह के रसायनों से बना होता है जो A,T,G,C हैं।
इसी तरह पृथ्वी का आकार, और वायु मण्डल मे गैसों का सही मिश्रण , सूर्य से पृथ्वी की दूरी, पृथ्वी का अपनी धुरी पर,और सूर्य के चारों ओर घूमना, पृथ्वी की गुरुत्वाकर्षण शक्ति के कारण चन्द्रमा का आकार और दूरी सही बनी रहती है। चन्द्रमा की गति के कारण समुद्र में हलचल होना इसका मतलब पानी की सतह मे अनूठा तनाव, अर्थात DNA की तरह ही चार तत्व HNOC, ( हाईड्रोजन, नाईट्रोजन, आक्सीजन, कार्बन ) मिलकर ब्रह्माण्ड को विश्वनीय और व्यवस्थित बनाते हैं।