763 total views, 4 views today

प्रश्न २- भगवन!यह प्राण कहाँ से उत्पन्न होता है? किस प्रकार इस शरीर में आता है? तथा अपना विभाग करके किस प्रकार स्थित होता है? फिर किस प्रकार कारण शरीर में उत्क्रमण करता?
उत्तर :- प्राण आत्मा से उत्पन्न होता है, जिस प्रकार मनुष्य शरीर से यह छाया उत्पन्न होती है।उसी प्रकार आत्मा में प्राण व्याप्त है तथा यह मनोकृत संकल्प आदि से इस शरीर मे आ जाता है।
” प्राण आत्मा-परम पुरुष-अक्षर यानि सत्य से उत्पन्न होता है तथा मन के संकल्प और ईच्छा से शरीर में आता है। प्राण -इन्द्रियों को अलग अलग नियुक्त करता है, ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार लोक मे राजा ही ग्रामादि अधिकारियों की नियुक्ति करता है।”