1,622 total views, 1 views today

अव्यक्त ही व्यक्त का कारण है, इसलिए उसकी तलाश है , कार्य – कारण के सिद्धान्त मे सृष्टि का कारण “एको^हम बहुस्यामि ” ब्रह्मा जी का संकल्प है। ब्रह्मा जी से ऊपर कोई है अर्थात इनसे बडा़ कोई है, उत्तर मे हा है न परमात्मा, ईश्वर है, भगवान है।
सामान्यतः लोग इन तीनो एक मानते हैं, और एक ही तरीके से पाने/जानने का प्रयास किया करते हैं,।
आइये पहले परमात्मा को जानते है।
(१)परमात्मा -तत्व रुप मे ज्ञान मार्ग से पाया जा सकता है, परमात्मा से श्रद्धापूर्वक नेह लगाकर उनकी दया से भवसागर से मुक्त हुआ जा सकता है, परमात्मा मुक्ति दाता है।
( २ ) ईश्वर ― ईश्वर परमात्मा का सुत है, इसे ब्रह्म कहते है। भक्ति मार्ग से प्राप्त कर सकते हैं। परमात्मा की आज्ञा से सृष्टि की रचना करते है। यह ब्रह्म ज्योति स्वरूप तथा “नाद” का रचयिता है।
( ३ ) भगवान ― भगवान ,ईश्वर का सुत है। यानि ये तीसरी पीढ़ी हैं। भगवान को यज्ञ रूप उपासना से प्राप्त किया जा सकता है।
सदाशिव और आदिशक्ति से त्रिदेव उत्पन्न होते हैं। जो ब्रह्मा, विष्णु और महेश हैं। और विष्णु के 10 अवतार भगवान कहे जाते हैं। यही अवतार लेकर जीवों की रक्षा करते हैं।
यहां आदि शक्ति का पति सदाशिव ही त्रिदेवों का पिता है। जो शून्य में “ओंकार” है । यही साकार/निराकार मे विद्यमान है, तथा यही पंचतत्वों का आधार है।
अब आप समझ गये होगें कि ईश्वर के प्रतिनिधि देवी, देवता भगवान है। ब्रह्म तो एक है दूसरा नहीं है।
“‘ एकम ब्रह्म, द्वितीय नास्ते,नेह नास्ते, नास्ते किंचन ‘”
ईश्वर भी अजन्मा है ये परब्रम्ह है, काल है।
उसे कोई देख नहीं सकता।
‘” न तस्य प्रतिमा अस्ति यस्य नाम महाद्यशः।”‘
( यजुर्वेद 32.8 )
ईश्वर की पूजा नहीं प्रार्थना की जाती है।
परमात्मा-तत्व रूप
ईश्वर-ब्रह्म/परमेश्वर/सच्चिदानन्द है।
भगवान- ब्रह्मा, विष्णु, शिव,राम,कृष्ण हैं।
गण- सैकडों हैं।
देवता-33 करोड़ है।
भगवान श्रीकृष्ण गीता में कहते है जो तत्व से मुझे जानते हैं वे मनुष्य ज्ञानवान हैं।
Story of Universe(Unmanifest to Manifestation)
Unmanifested universe is the cause/seed of the manifested universe we see around us,that’s why all the sages who seeks out about the universe always wants to know about the hidden unmanifest form of the universe.
As per the karya- karan principle the reason behind the originations of universe is the oath (Sankalp) taken by Lord brahma (Eko Brahmasmi).
Now the question arises is there anyone more superior than him? In answer Yes there are more superior being – Parmatma,Ishwar & bhagwan. Generally people consider all 3 as same but they are different,also ways to understand & achieving them is also different.
Lets understand the difference:
1) Parmatma- Is in element form,can only be known & achieved by knowledge and by being totally devoted to them. Parmatma is mukti Data. By the grace of parmatma one can achieve moksha
2)Ishwar- ishwar are the sut(child) of parmatma, ishwar is also called Braham. They Can be known & achieved through devotion. Ishwar created the universe by the permission of parmatma.
– Ishwar is in Jyoti(light) form & is the creator of Naad
3) Bhagwan- They are Sut(child) of Ishwar that is they are 3rd generation.
You can know & achieve them by Yagya.
– Sada Shiv and Aadi Shakti produced the Tridev we know(Lord Brahma, Lord Vishnu and Lord Mahesh).
Also all the 10 avatar of lord vishnu are worship as bhagwan who takes these avatar to protect people & establish the dharma.
Sada Shiv the husband of Aadi Shakti is the father of TriDev ,also he is the Omkar in sunya. He exist in both physical & unphysical world. & he is the base of Panch tatva.
Now you will understand that bhagwan are representative of Ishwa.Braham is one & only one.