May 19, 2019

उत्पातलक्षणं 5

 1,151 total views,  4 views today

उत्पातलक्षण – भाग 5
*******************
कपोत का घर मे प्रवेश
###############
आरोहेत गृहंयस्य कपोतो वा प्रवेशयेत।
स्थानहानिर्भवेतस्य यद्वानर्थ परम्परा।।
जिसके घर मे कपोत बैठे या घर मे प्रवेश करें उसकु हानि होती है और कष्ट होता है , धनवानों को बहुत दोषकारक है।पिंगला पक्षी, वाल्मीक,इन पक्षियों का स्वर मंगलो की हानि करने वाला होता है।
घर मे उल्लू ,बगुला, गिद्ध बाज,चील,चमगादड़ ,टटाटीगुली और जंगली कबूतर का अचानक किसी के घर परबैठ जाय तो घर के मालिक को हानि नुकसान होता है।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *