January 4, 2019

कर्मफल ( भाग २८ )

 985 total views,  1 views today


” रिटर्न बैक पालिसी “
+++++++++++++++
यह बात कभी न भूलें कि हमारे रिश्ते रिटर्न बैक पालिसी की तरह होते हैं, जो मौका पड़ने पर आपके किये गये अच्छे व्यवहार के बदले आपका सहारा बनते हैं। आपके जीवन के खालीपन को भरते हैं और रोजाना के तनाव से आपको दूर रखते हैं। जिंदगी मे खुश रहने के हमेशा दो स्तम्भ हैं- परिवार और दोस्त ।
इसलिए परिवार और दोस्तों का मजबूत होना बहुत जरूरी है। आने वाले नये साल में संकल्प लें अपने दोस्तों, परिवार के लोगों और पड़ोसी से बेहतर रिश्ते करने का।
अगर रिश्तों में कड़वाहट या गलतफहमियां हैं, तो उसे भी बातचीत से दूर करें। अपने परिवार के साथ समय निकाल कर घूमने जायें। दोस्तों से जब भी मौका मिले फोन से भी बात कर लें। तथा पड़ोसियों की छोटी छोटी बातों को नजरअंदाज करें। आप देखेंगे कर्मफल मीठा ही होगा।


You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *