667 total views, 4 views today

” रोगों से राहत होगी “( कैरोना इत्यादि से )
—-‐‐————————————————-
25 मार्च 2020 बुधवार को नया संवत्सर 2077 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से चालू हो रहा है जिसका नाम प्रमादी संवत्सर है।
इससे पहले का चल रहा संवत्सर का नाम परिधावी संवत्सर है जिसका असर 25मार्च 2020 तक है। जिसमें रोग टिड्डी वायरस आदि उपद्रवों का भय होता है । अतः 25 मार्च 20 को कैरोना जैसे वायरस का कंट्रोल कुछ हद तक हो जायेगा।
प्रमाण के लिए नारद संहिता के तृतीय अध्याय के पेज नम्बर ५१ पर श्लोक ६२नम्बर पर गौर करें।
अनर्ध्यामयरोगेभ्यो भीतिरीतिनिरन्तरम्।
परिधावीवत्सरे तु नृणां वृष्टिस्तु मध्यमा।।
परन्तु नया सम्वत्सर जिसका नाम प्रमादी है, जिसमे रोग भय दूर होगा, परन्तु राजाओं में अत्यंत बैर होगा और सभी वस्तुओं का भाव मंहगा होगा जिससें जनवर्ग दुःखी रहेगी।
” नृपसंक्षोभमत्युग्रं प्रजापीड़ा त्वनर्धना ।
तथापि दुःखमाप्नोति प्रमादीवत्सरे जनः।।”
प्रमादी संवत्सर का राजा बुध एवं मंत्री चंद्रदेव हैं।
अतः 14 अप्रैल 2020 को जैसे ही भगवान भास्कर अपनी उच्च राशि मे प्रवेश करेंगे ,पूरी तरह कैरोना वायरस का खतरा टल जायेगा। – प्रमोद सक्सेना
AstrologyMission.com