1,310 total views, 3 views today

शास्त्र कहता है उपदेश न देने वाले आचार्य,
वेद मंत्रो का उच्चारण न करने वाले ऋत्विज,
कटु वचन बोलने वाली स्त्री,
गाँव की रहने की ईच्छा रखने वाले ग्वाले,
जंगल में रहने की कामना करने वाले नाई,
रक्षा न कर सकने वाले राजा,
इन छः व्यक्तियों का त्याग कर दो ।