December 30, 2018

सिर ढकना माने यशस्वी होना:-

 722 total views,  3 views today

सिर ढकना माने यशस्वी होना:-
×××××××××××××××××××××××××××××
कुछ लोग दूसरे के पास जाकर अपनी पगड़ी उतार कर रख देते हैं और कहते हैं कि मेरी पगड़ी की लाज रखें। पगड़ी की लाज रखें, अर्थात मेरा अपयश न होने दे । इसका मतलब सिर ढकने का संबंध यश या अपयश से है।
पुलिस और फौज में टोपी की लाज होती है।
राजा महाराजा अपने सिर पर ताज लगाकर रखते थे और जब भी कोई राजा अपनी संतान को अपना वारिस बनाता था तब उसे अपना ताज/ पगडी/मुकुट सौंप देते थे ।
मुसलमान और ईसाई अपनी टोपी हमेशा अपने सिर पर लगाकर रखते हैं।
हिन्दू औरतें साड़ी पहनती हैं और अपना सिर ढककर रखती हैं।
सिक्ख अपने सिर पर पगड़ी बांधकर रखते हैं और औरतें जूड़ा करके अपना सिर ढककर रखती हैं।
ज्योतिष में ऐसा करने से गुरू और सूर्य का प्रभाव अच्छा हो जाता है। और रोजगार ठीक बना रहता है। बस इतना याद रहे सिर पर जो पगड़ी हो उसका रंग काला ,नीला न हो ।


You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *