918 total views, 4 views today

Medical Astrology
( चिकित्सा ज्योतिष )
*******************
ग्रहणां स्थितिभेदेन पुरुषान योजयंति हि ।
फलैः कर्मसमुद् भूतैरिति योगाः प्रकीर्तिताः।।
पूर्व जन्म के कर्म रोग के कारण माने जा सकते हैं।
आयुर्वेद में कहा है:-
” जन्मांतरकृतं पापं व्याधिरुपेण बाधेत । “
यहा महाभारत का एक श्लोक भी द्रष्टव्य है―
” केवलम् ग्रह नक्षत्रम् न करोति शुभाशुभम्।
सर्वम आत्मकृत कर्म ,लोकवादी ग्रहा इति।”
प्रत्येक ग्रह,नक्षत्र, शरीर के विभिन्न अंगो का साथ ही साथ रोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं।
“राशि और मानव शरीर के विभिन्न अंग तथा रोग”
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
१-मेष राशि :-
~~~~||~~~~
सिर( head),कपाल ( Skull), ललाट (Forehead ), नेत्र ( Eyes),
सिर दर्द,तीव्र ज्वर,चेचक ( Small Pox),अल्सर, लू ( Sunstroke), जलन ( Burning), अपच ( Indigestion), दाह ( Inflammation),व्रण ( Wounds) इत्यादि।
२- वृष राशि :-
~~~~~||~~~~~
चेहरा( Face), नाक ( Nose),मुख ( Mouth ),दाँत ( Teeth ), गला ( Throat ), गर्दन ( Neck ), नेत्र ( Eyes ); रोगो मे नेत्र रोग,गले सम्बन्धी रोग,दंत रोग, जानवरों से घात।
३- मिथुन राशि :-
~~~~||~~~~~
भुजा ( Arms), कंधे (Shoulders),मुख गुहा ( Larynx ),कंठ ( Vocal Cord ),कान ( Ears ), श्वसनतंत्र ऊपरी भाग ( Upper Respiratory Tract ), दमा ( Asthma ), श्वास संबंधी अन्य रोग, भुजा एवं कंधों से संबंधित रोग,उदरशूल ( Colic )
४- कर्क राशि :-
~~~~||~~~~
छाती ( Chest or Breast ), पसली (Ribs ), निम्न श्वसनतंत्र ( Lower Respiratory System ) , फेफड़े ( Lungs ), छाती से संबंधित रोग,पसली से संबंधित रोग,फेफडों से संबंधित रोग,शत्रुओं से आघात, गिरने से चोट,मानसिक रोग।
५- सिंह राशि :-
~~~||~~~
हृदय ( Heart ), पीठ ( Back ), अस्थियाँ ( Bones ), प्लीहा ( Spleen ), आमाशय ( Stomach ), ज्वर ( Fever ), हृदय रोग, पीठ और अस्थियों संबंधी रोग,प्लीहा से सम्बंधित रोग,उदर रोग।
६- कन्या राशि :-
~~~~||~~~~~~
छोटी आँतें ( Small Intestines ), बड़ी आंते ( Large Intestines ), वँक्क ( Kidneys ), कमर ( Waist ), छोटी एवं बड़ी आँतों से संबंधित रोग,किडनी से संबंधित रोग,कमर से संबंधित रोग।
७- तुला राशि :-
~~~~~||~~~~~
वस्ति,नाभि से गुप्तांगों से संबंधित रोग।
८- वृश्चिक राशि :-
~~~~||~~~~
अण्डकोष( Scrotum ), मलाशय ( Rectum ), गुदा ( Anus ), अंडकोषों से संबंधित रोग, गुदा संबंधी रोग, जहरीले जानवरों द्वारा आक्रांत।
९- धनु राशि :-
~~~~||~~~~
कूल्हे ( Hips),जाँघे ( Thighs ), रीढ की हड्डी का निचला भाग, खाने पीने से संबंधित रोग,पेड आदि से गिरने से चोट।
१०- मकर राशि :-
~~~~~||~~~~~~
घुटने ( Knees),त्वचा ( Skin ), चर्म रोग,उदरशूल, तंत्रिका तंत्र से संबंधित रोग,गठिया ( Rheumatism )
११- कुम्भ राशि :-
~~~~||~~~~
पैर ( Legs ) , पैर के सामने कु हड्डी ( Tibia ), टखना ( Ankles ),
पैर और टखने से सम्बंधित रोग, सर्दी से संबंधित रोग,बुखार, संक्रामक रोग,खाँसी, गठिया, आर्थराइटिस ( Arthritis )।
१२- मीन राशि :-
~~~~~||~~~~~~
पैर ( Feet ), अंगुलियां ( Toes ), तलवा ( Sole ), पैरों की अंगुलियों से संबंधित रोग,पैर के तलवों से संबंधित रोग,शरीर से द्रव्य निकलने में रुकावट ( Retention of Fluids from Body )।