
अपने प्रश्न का उत्तर जानिये― भाग 6
*************************************
प्रश्न ― मूर्ति पूजा कहां से चली ?
उत्तर ― 600 BC जैनियों से उनका सोचना है कि ध्यानावस्थित बैठी हुई मूर्ति देख के अपने जीव का भी शुभ परिणाम होगा।
जैनों ने मूर्तियां नंगी,ध्यानावस्थित और विरक्त मनुष्य के समान बनाई है, तभी वैष्णवादि ने यथेष्ट श्रंगारित स्त्री के सहित रंग राग भोग विषयासक्ति सहिताकार खड़ी और बैठी हुई मूर्तियां बनाई हैं।