April 13, 2019

कुण्डलिनी शक्ति – भाग 1

 1,650 total views,  5 views today

English Translation is below for the post.

कुण्डलिनी शक्ति
*******************
जिस प्रकार पृथ्वी का आधार मेरुपर्वत है ठीक उसी प्रकार मनुष्य शरीर का मूलाधार मेरुदंड है।मानव शरीर के मेरुदंड की संरचना ३३ विश्रंखलित अस्थिखण्डो से हुई है। इन्हीं अस्थिखण्डो मे ३३ करोड़ देवी-देवताओं की कल्पना की जा सकती है। ये अस्थिखण्ड अंदर से खोखले होते हैं तथा नीचे से छोटे एवं नुकीले होते है, इनके नुकीले भाग को कन्द कहा जाता है। इसी कन्द मे जग आधार महा शक्ति कुण्डलिनी का निवास माना गया है।
मानव शरीर में ७२००० नाड़ियां विद्यमान है, जिनमें चौदह नाड़ियों को विशेष महत्व प्राप्त है। इन्हीं चौदह नाड़ियों मे तीन यथा इडा,पिंगला, सुषुम्ना नाड़ी को सर्वश्रेष्ठ कहा गया है।
इसमे सुषुम्णा नाड़ी के अन्दर ~ वज्रा+ चित्रिणी+ ब्रह्म नाड़ी का निवास होता है। ये तीनों नाड़ियाँ सुषुम्णा नाड़ी के अन्दर क्रमशः परत के समान स्थिति है। इड़ा एवं पिगंला नाड़ी क्रमशः मेरुदंड के बाहर बायी एवं दायी ओर से लिपटी रहती है। जबकि सुषुम्णा नाड़ी मेरुदंड के मध्य (अंदर) कन्द भाग से प्रारम्भ होकर कपाल तक पहुंचती है। सुषुम्णा नाड़ी के मध्य स्थित ब्रह्म नाड़ी विभिन्न योग क्रियाओं द्वारा जाग्रत कुण्डलिनी शक्ति को कपाल मे स्थित ब्रह्मरन्ध्र तक पहुचाकर पुनः लौट आती है। ब्रह्मरन्ध खोपड़ी की विभिन्न हड्डियों के एक साथ मिलने के स्थान पर, जहाँ एक शिखा स्थित होती है मे स्थित होता है।
ब्रह्म नाड़ी जो कन्द एवं ब्रह्मरन्ध्र को आपस मे जोड़ती है। इसी ब्रह्म नाड़ी मे पिरोए हुये छः कमलो की कल्पना की गयी है, इन्हीं छः कमलों को षडचक्र कहते हैं। ये छः चक्र मेरुदंड के अन्दर शरीर के जिन अवयवों के सामने स्थित होते हैं उन्हीं अवयवो के नाम से इन्हें पुकारा जाता है।
इन्हें जानने के पूर्व ये जान लें आवश्यक बातें क्या क्या हैं।

कुण्डलिनी जागरण के पूर्व आवश्यक बातें
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
केवल ज्ञान के आधार पर उक्त विषय से जुड़ना दुष्परिणाम सिद्ध हो सकता है। इस साधना मे अतिसूक्ष्म भूल भी साधक के लिए कष्टदायक सिद्ध हो सकती है।
अज्ञानतावश किए गये कुण्डलिनी जागरण के प्रयास से जातक विक्षिप्त अवस्था को प्राप्त कर लेते हैं अथवा मृत्यु तुल्य कष्ट भी संभव है। अतः किसी योग्य गुरु के निर्देशन में ही कुण्डलिनी जागरण का प्रयास करना चाहिए। सिद्धियों के चक्कर में न पड़े ,यदि साधना निष्काम होगी तो विघ्नों के भय की कम संभावना रहती है।
जब मुमुक्षु साधक आत्म कल्याण के निमित्त इस कुण्डलिनी शक्ति को सुषुम्ना नाड़ी के द्वारा उर्ध्व गति वाली करके क्रम से षडचक्र भेदन करके सहस्त्रसार मे ले जाने के लिए प्रयत्नशील होता है” जब यह इस प्रकार करने मे समर्थ होता है, तब दिव्य नेत्र खुल जाता है और दिव्य ज्ञान शक्ति के बल पर वह अपने स्वरूप को देखकर कृतकृत्य हो जाता है तथा जन्म मृत्यु के बंधन से मुक्त हो जाता है।

कुण्डलिनी जागरण की शुद्ध प्रणाली
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
१-कुण्डलिनी जागरण से पूर्व साधक को सर्वप्रथम नेती,धोती, वस्ति,इत्यादि क्रियाओं द्वारा अपने शरीर को शुद्ध कर लेना चाहिए।
२- शरीर को शुद्ध कर लेने के बाद प्राणायाम के आठो प्रकार की शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए।
३- अष्ट प्राणायामों की शिक्षा के बाद साधक को विभिन्न प्रकार की मुद्राओं ( महामुद्रा, महाबोध,महाबंध,विपरीत करणी, तारण,परिधान, युक्ति चालन,शक्ति चालिनी ) आदि की शिक्षा आवश्यक रुप से प्राप्त कर लेनी चाहिए।
४- अब साधक को राजयोग के अनुसार षटचक्रो की भावनाएँ करनी पड़ती हैं, इस प्रकार कुण्डलिनी शक्ति का जागरण होता है।
ये चक्र हैं:-
1- मूलाधार चक्र
2- स्वाधिष्ठान चक्र
3- मणिपुर चक्र
4- अनाहत चक्र
5- विशुद्ध चक्र
6- आज्ञा चक्र
7- सहस्रार चक्र।

(अ) मूलाधार चक्र :-

यह चक्र रीढ़ की हड्डी के निचले हिस्से में स्थित कंद क्षेत्र से लगा हुआ तथा गुदा एवं लिंग के मध्य मे स्थित होता है। यह चार दल कमल के समान लाल रंग का होता है। इसके प्रत्येक दल पर क्रमशः वँ,शँ,षँ,सँ स्थित माने जाते हैं। यह चक्र पृथ्वी तत्व का सूचक है, तथा इसका वाहन ऐरावत हाथी को माना जाता है, इस चक्र मे देव ब्रह्मा तथा शक्ति डाकिनी होती है। इसके चारों ओर सर्प की आकृति के समान लिपटी हुई अपनी पूंछ को अपने मुंह मे दबाये सुप्त कुण्डलिनी शक्ति विराजमान होती है। प्राणायाम से जाग्रत होकर यह कुण्डलिनी शक्ति मेरुदंड के भीतर स्थित ब्रह्म नाड़ी मे प्रविष्ट होकर ऊपर चलती है।


Just as Meru parvat(mountain) is considered as the basic foundation of earth in Vedas,similarly Merudand is a foundation of this human body.
Meru dand is made up of 33 different bone segments. These 33 bone segment also signifies the 33 crores Deity of Hinduism. These abone segments are hollow from the inside & are small & pointy from below.

The pointy part is called ‘kand’. At this point is where the superpowers of kundalini resides.

Human body have 72000 nadis,in these 72000 nadies,14 nadies have big special significance. Out of the 14 nadi the 3 nadi edaa,pingla,sushurma are considered superior.

Inside of sushurma nadi ~ Vajra+ chitrini+braham nadi resides. Edaa & pingla nadib are situated at left and right of meru fand respectively. But Sushurma nadi is located in middle of Merudand,start from its kand part to kapaal. In the middle of Sushurma nadi ,the braham nadi is the one which transfer the kundalini power to BRAHRANDRA(located in kapaal) & then returns it.

Brahamrandra is located at the junction part of our skull where various bone inter- joints,also there is a shikha at that point.

Braham nadi which joins kand & brahamrandra,it also considered the place of six lotuses or we called as ‘Sadchakra’. Inside meru dand,the part which is situated infront of these Sadchakras is the name given to these Chakras.

Important things before Kundalini awakening:-

Only by reading & start doing kundalini awakening can be harmful as minor mistakes can be lead to painful consequences.

Mistaken ways can even leads to more serious consequences & pain that why it is important to perform it with guidance of well practiced Guru who have experienced of the field. Don’t became greedy for Sidhis,do it without any desires.
When mumukshu sadhak(person who wants Moksha) perform kundalini awakening by doing it with vertical pace through Sushurma nadi to all the 6 chakras for sake of self betterment than only the Divya netra opens and by this diya gyan power they realise the gratitude and be at an state of attaining moksha(salvation).

Best way of Kundalini awakening:-
1. Before starting practicing make sure to have clean body,wear clean clothes for process.
2.after being pure & clean,one should learn doing all 8 types of Pranayaams.
3. After Pranayaams,next step is to learn about types of mudras(Mahamudra,mahabodh,vipreet karini,taaran,ukti chaalan,shakti chaalini).
4. Then according to Raj yoga you have to do bhavnaye of all 6 chakras,that how you will move forward.

List of chakras:
1. Muladhara  chakra
2. Swadhinisthan chakra
3. Manipur chakra
4. Anahat chakra
5.Vishudh chakra
6. Aagya chakra
7. Sahshtrasar chakra

Muladhara Chakra(Root)

This chakra is located in the below part of the backbone,known as ‘Kand’ and is in the middle of genitals region. It seems as lotus with 4 parts & it is red in color. Each part have Va,Sha,Sh,Sa respectively inside them. It represents the earth and Aeravat Elephant is the vahan of this chakra. Lord Brahma & Shakti Dakini are God of this chakra. Around it,in shape of snake Kundalini power resides. 

By Pranayaam it can be awaken and than this kundalini power enters  into the Braham nadi located inside Merudand & move upwords for further chakras.

यह चक्र रीढ़ की हड्डी के निचले हिस्से में स्थित कंद क्षेत्र से लगा हुआ तथा गुदा एवं लिंग के मध्य मे स्थित होता है। यह चार दल कमल के समान लाल रंग का होता है। इसके प्रत्येक दल पर क्रमशः वँ,शँ,षँ,सँ स्थित माने जाते हैं। यह चक्र पृथ्वी तत्व का सूचक है, तथा इसका वाहन ऐरावत हाथी को माना जाता है, इस चक्र मे देव ब्रह्मा तथा शक्ति डाकिनी होती है। इसके चारों ओर सर्प की आकृति के समान लिपटी हुई अपनी पूंछ को अपने मुंह मे दबाये सुप्त कुण्डलिनी शक्ति विराजमान होती है। प्राणायाम से जाग्रत होकर यह कुण्डलिनी शक्ति मेरुदंड के भीतर स्थित ब्रह्म नाड़ी मे प्रविष्ट होकर ऊपर चलती है।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *