
प्रकृति प्रदत्त उत्पात लक्षण – भाग 1
*************************************
” काक मैथुन दर्शन “
###############
दिवा वा यदि वा रात्रौ यः पश्येत्काकमैथुनम्।
स नरो मृत्युमाप्नोति यदि वा स्थान नाशनम्।।
दिन में अथवा रात्रि में यदि कोई आदमी काक मैथुन देखे तो देखने वाले की मृत्यु होती है, अथवा वह व्यक्ति स्थान च्युत होता है।
यदि काक मैथुन दर्शन हो जाय तो शान्ति हेतु काकघात व्रत करना चाहिए।