

- क्रेजी युवा और विदेश यात्रा योग :-
************************************
घूमने की अवधारणा हाल के समय मे व्यापक रूप से फैल गई है और नवीनतम प्रवृत्ति मे युवाओं की चाह नये नये और विदेशी स्थानों की यात्रा करना की ईच्छा संजोए हैं।
अब यह जानना जरूरी हो गया है कि जो युवा ग्लोबटाटर बनना चाहते है उनकी कुण्डली मे विदेश यात्रा योग है कि नही , क्योंकि हम जो भी करते है उसका एक ज्योतिषीय संबंध होता है । कुण्डली देखकर हम जान सकते है कि व्यक्ति की कुण्डली मे उसके जीवन में विदेश यात्रा योग या विदेश में सेटेलमेंट के योग है कि नहीं।
यहां हम केवल ग्रहों के महत्वपूर्ण संयोजनों और स्थान पर चर्चा करेंगे जो केवल विदेश यात्रा योग से संबंधित हैं।
विदेश यात्रा योग के लिए, कुछ निश्चित ग्रह और उनके प्लेसमेंट हैं, जो एक देशी व्यक्ति के लिए विदेश यात्रा की संभावना के लिए एक प्रभाव रखते हैं वे हैं राहु, शनि, केतु और चन्द्रमा।
राहु :- विदेश यात्रा योग के लिए एक प्रमुख ग्रह है, यदि व्यक्ति की कुण्डली मे राहु तीसरे घर या छठे घर मे बैठा हो तो राहु अपनी महादशा/ अंतरदशा मे विदेश यात्रा के लिए शुभयोग बनाते है। विदेश यात्रा के मामले मे राहु का यदि ७वे घर,आठवें घर, नवम घर या बारहवें घर से संबंध हो तब विदेश यात्रा के योग बनते है।।
शनि :- यदि किसी व्यक्ति की कुण्डली के बारहवें भाव में शनि बैठा है तो यह आश्वासन दिया जा सकता है कि कुण्डली धारक विदेश यात्रा पर जरूर जायेगा। अब यदि यही शनि कुण्डली मे सातवें घर मे मौजूद है तो व्यक्ति को विदेश यात्रा के कई अवसर मिलेंगे पश्चिम में स्थित क्षेत्रों की यात्राएं होगीं। एवं यदि शनि छठे घर मे हो तो एक महान विदेश यात्रा होगी।
चन्द्रमा :- चन्द्रमा चौथे घर का प्राकृतिक स्वामी होने के कारण महत्वपूर्ण ग्रहों मे से एक बन जाता है जो किसी व्यक्ति की विदेश यात्रा योग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यदि चन्द्र पहले घर, चौथे घर, सातवें घर, और दसवें घर मे मौजूद हो तो कुण्डली धारक अपने जीवन काल मे और प्रमुख विदेशों मे बहुत सी यात्राओं का अनुभव करेगा।
केतु :- यदि केतु व्यक्ति की कुण्डली मे आठवें घर या बारहवें घर मे स्थित है, तो यह केतु दशाकाल मे विदेश यात्रा योग के अच्छे और संभावित अवसर को दर्शाता है ।
यदि कुण्डली मे चतुर्थ भाव में पुरूष ग्रह जैसे सूर्य, शनि, मंगल और राहु का चौथे घर मे स्थिति या दृष्टि हो तो विदेश यात्रा योग के निश्चित आश्वासन दिया जा सकता है।
यह लेख उन व्यक्तियों के लिए मददगार होगा जो दिन रात विदेश यात्रा करने या विदेश में रहने का सपना संजोए हैं।
My chart has many such combinations but still I have not been able to go to a foreign place