545 total views, 4 views today

बिना लम्बी-चौड़ी गणना किये जान लो भविष्य में कब ग्रहण( सूर्य/चन्द्र) लगेगा।- भाग १
**************************************
तारीख 26 दिसम्बर 2019 गुरुवार, पौष कृष्ण अमावस्या मूल नक्षत्र और धनु राशि पर खण्डग्रास सूर्य ग्रहण भारतवर्ष के अधिकांश क्षेत्रों मे दिखेगा। इसके अतिरिक्त अफ्रीका के उत्तर पूर्वी भाग,उत्तर पश्चिमी आस्ट्रेलिया एवं सोलोमन द्वीप मे दिखाई देगा, भारतीय समय अनुसार ग्रहण का स्पर्श- 8बजे सुबह ,मध्य 10 बजकर 48 मिनट पर तथा मोक्ष 13बजकर 36 मिनट पर होगा।
6585.32 दिनों बाद उसी प्रकार ग्रहण आरम्भ होते है, अर्थात 6585 दिनों से 7-8 घन्टे अधिक है। अब ये जान लो ये पहले कब पड़ा था और आगे कब पड़ेगा।तो इसके लिए इस तारीख में 18 वर्ष 11 दिन घटा दो पहले अर्थात 14/12/2001 को ठीक ऐसा ही ग्रहण पड़ा था और यदि जोड़ दो तो 16 जनवरी 2037 को सुबह सुबह सूर्य ग्रहण होगा। तो है न बिल्कुल सरल , 7-8 घन्टे का अंतर मे कभी कभी एक दिन पहले या इक दिन बाद हो सकता है।
एक वर्ष में 5 सूर्य ग्रहण तथा 2 चन्द्र ग्रहण तक हो सकते हैं, किन्तु वर्ष में 2 सूर्य ग्रहण तो होने ही चाहिए। यद्यपि वर्ष भर मे 7 ग्रहण संभव है तथापि 4से अधिक ग्रहण बहुत कम देखने को मिलते हैं। यहाँ विशेष ध्यान देने की बात यह है कि ग्रहण अपने पहले के स्थान मे ही हो निश्चित नहीं क्योंकि सम्पात बिन्दु निरन्तर चल रहे है।
3 चन्द्र ग्रहण पर 4 सूर्य ग्रहण का अनुपात आता है। सूर्यग्रहण 100 मील चौड़े × 3000 मील लम्बे भूभाग पर दिखाई देता है यदि मध्यप्रदेश मे खग्रास ग्रहण हो तो गुजरात मे खण्ड ग्रहण और उत्तर भारत में दिखाई ही नहीं देगा।…क्रमशः