166 total views, 5 views today

भोजन समय के नियम:-
1. भोजन करते समय बहुत बोले नहीं(न हँसे,न शोक करें, न जँभाई, और न छींके) न किसी की निंदा करें, इतना ही नहीं न निंदित बात को सुनें भी नहीं।
2. अन्न की स्तुति करते हुये भोजन करें।
3. पहले मीठे रस का भोजन करें।
4. बीच मे खट्टे रस और नमकीन पदार्थ खाएँ।
5. अंत मे कड़वे,चटपटे,कषैले पदार्थ खाने चाहिए।
6. सलाद मे अनार ,अमरुद पहले खाएं लेकिन केला तथा ककड़ी पहले बिल्कुल भी नहीं खाएं।