June 6, 2021

Solar Eclipse June 10th|Timing, Effects in India & World | Horoscopes

Loading

→ ||| सूर्य ग्रहण १० जून २०२१|||←
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
मृगशिरा नक्षत्र और वृषभ राशि में ग्रहण योग
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
विश्व ब्रह्माण्ड मे कोई भी क्रिया, कोई भी घटना अनियमित नहीं होती। सभी कुछ नियमबद्ध और व्यवस्थित रुप से हो रहा है।
प्रकृति की एक विलक्षण घटना *ग्रहण* भी है।
ग्रहण के विषय मे यह नियम है कि एक वर्ष में कम से कम दो ग्रहण और अधिकतम सात ग्रहण पड़ सकते हैं, जिनमें बहुधा सूर्य ग्रहण ५ तथा चन्द्र ग्रहण २ होते हैं।
कभी कभी सूर्य ग्रहण की संख्या ४ एवं चंद्र ग्रहण की संख्या ३ भी हो सकती है, लेकिन वर्ष में जब कम से कम २ ग्रहण पड़ते हैं तो वे दोनों सूर्य ग्रहण ही होंगे।
” द्वौ ग्रहावुष्गगो सप्तचँद्राकियो स्युःक्वचित हायने पंचतेषां रवेः “
पूर्व में लिखे आलेख मे हमने बताया था कि निश्चित समय बाद फिर वही ग्रहण उसी भूभाग मे दिखाई देता है।

जैसे १० जून २०२१ संवत २०७८ज्येष्ठ मास अमावस्या गुरुवार को पड़ने वाला कुण्डलाकार(Ring Shaped) सूर्य ग्रहण इसके कब हुआ था और इसके बाद कब होगा जानते हैं।
(१) २८/४/१९४९ गुरुवार को हुआ था।
(२) ०९/०५/१९६७ मंगलवार को हुआ था।
(३) १९/०५/१९८५ रविवार को हुआ था।
(४) ३१/०५/२००३ शनिवार को हुआ था।
(५) १०/६/२०२१ गुरुवार को हो रहा है। आगे
(६) २१/०६/२०३९ मंगलवार को होगा।
(७) ०१/०७/२०५७ रविवार को भी सूर्य ग्रहण होगा।
इसका मतलब यह है कि सभी कुछ पूर्व निर्धारित है।

कहां कहां पर देखा जा सकता है, और कहां पर प्रभावित करेगा यह भी निश्चित है।
आस्ट्रेलिया, चीन, इजरायल, फिलीपींस, रुस,यूक्रेन, यूके, जापान, कनाडा, ग्रीनलैंड, रुस,स्काटलैंड, यूरोप, एशिया, आदि जगह पर देखा जा सकेगा।इसके साथ अटलांटिक, एवं आर्कटिक मे भी।

१०/०६/२०२१ को होने वाला कुण्डलाकार ग्रहण का कुल समय ०४ घंटा ५९ मिनट है।
ग्रहण प्रारंभ→ १३:१७ बजे।
ग्रहण स्पर्श→ १५:२० बजे।
ग्रहण मध्य → १६:१२ बजे।
ग्रहण मोक्ष → १७:०४ बजे।
दृश्य का मान → ०१:२० मिनट।

क्या भारत मे दिखेगा → नहीं।
क्या भारत मे प्रभावित करेगा → हां।
कहां कहां प्रभावित करेगा- अरुणाचल, लद्दाख, और पाक अधिकृत कश्मीर को न्यूनतम प्रभावित करेगा।

कुण्डलाकार रिंग शेप मे कहां कहां दिखेगा↓
स्काटलैंड, यूनाइटेड किंगडम, यान मायेन,नार्वे, ग्रीनलैंड।
आंशिक ग्रहण कहां कहां दिखेगा↓
बुल्गारिया, बुडापेस्ट, रोमानिया, हंगरी, वेयना,मास्को, रुस,बर्लिन, जर्मनी, नीदरलैंड, ओस्लो,नार्वे, कनाडा आदि।

भारत मे सूतक लगेगा – नहीं।
ग्रहण भारत मे मानना जरुरी है- नहीं।

Horoscopes will be in Next Part. 

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *