
ध्रुवबद्धं नक्षत्रं नक्षत्रैश्र्च ग्रहाः प्रति निबद्धाः।
ग्रह बद्धं कर्मफलं शुभाशुभ सर्वजन्तूनाम ।।
नक्षत्र ध्रुवों से बँधे हुये है, और नक्षत्रों के द्वारा ग्रह बँधे हुए है, और उन ग्रहों के अधीन अच्छे बुरे कर्मफल है,
जिनका अनुभव प्राणीमात्र करते हैं।