August 15, 2021

Good Times of Cancer Horoscope 2021

Loading

कर्क राशि वालों को *शीध्र* ही भगवान भास्कर सहित अन्य ग्रहों की कृपा होगी माह अगस्त मे खुशी ही खुशी
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
कर्क राशि वालों की राशि से द्वितीय अर्थात धन भाव मे २० जुलाई से गोचरीय मंगल मे जैसे ही १७ अगस्त २०२१ को सूर्य भी राशि से द्वितीय भाव अपनी ही सिंह राशि में गोचर मे आयेगा बहुत दिनों से चल रही धन, नौकरी और परिवार संबंधी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी।मंगल मित्र के घर मे तथा मित्र सूर्य के साथ मे मिलकर नौकरी, व्यवसाय, विद्या, बुद्धि, संतान, पिता आदि संबंधी सुख प्रदान करेगा।
०९ अगस्त २०२१ को सूर्य से पहले बुध मंगल से राशि से द्वितीय भाव मे युति करेगा। बुध की सूर्य और मंगल से ०२ सितम्बर २०२१ तक युति रहेगी, बुध खर्च बढ़ा देगा और यात्राएं भी करवायेगा तथा भाई,बहिनों और साहस भी बढ़ायेगा। यदि यह बुध इन्वेस्टमेंट करायेगा तो निश्चित ही लाभ सुनिश्चित करेगा और यदि एक्सपेंस करायेगा तो भी सार्थक धन का खर्च होगा। अतः धन खर्च की चिंता नहीं करना चाहिए।सूर्य और मंगल धन,कुटुम्ब, परिवार का सुख नौकरी और व्यवसाय का सुख निश्चित ही प्रदान करेंगे।
माह अगस्त की १२,१३,१८,१९,२७,२८,२९,३०,३१ शुभ और लाभदायक होगी।
राशि से गोचर मे मंगल का द्वितीय भाव में भ्रमण ०५ सितम्बर २०२१ तक, एवं सूर्य का १६ सितम्बर २०२१ अपनी ही सिंह राशि में गोचरीय भ्रमण अकस्मात धन वर्षा करेगा और खुशियों का तोहफा देगा।
एक अन्य ग्रह शुक्र भी १० अगस्त २०२१ तक आपको भूमि,भवन,वाहन,और आय संबंधी खुश खबरी सुना सकता है।
अतः नौकरी या व्यापार से धन लाभ योग आपको निश्चित ही प्रसन्नता प्रदान करेंगें।

 

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *