April 14, 2019

Kundalini Power Awakening Steps – 2

 1,167 total views,  1 views today

Swadhisthana Chakra स्वाधिष्ठान चक्र
*************************************

This chakra is located in front of the genitals area. It is of vermilion color & is like lotus consists of 6 parts. Each part of lotus have  Va,Bha,Ma,Ya,Ra,La respectively in them, the chakra have the shape like of half moon. This chakra represents water. Gemini is the vahana of this chakra and Lord Vishnu & Devi Rakini are God of it.  

यह चक्र मानव शरीर में लिंग स्थान के सामने स्थित होता है। इसका रंग सिन्दूरी होता है तथा यह कमल छः दल का होता है। इसके प्रत्येक दल पर क्रमशः बँ,भँ,मँ,यँ,रँ,लँ स्थित होते है, इस चक्र की आकृति अर्धचन्द्राकार होती है।इस चक्र को जल का सूचक जाना जाता है। इस चक्र का वाहन मकर होता है, इस चक्र के देव विष्णु तथा शक्ति राकिनी होती है।

Manipura Chakra(Navel) मणिपुर चक्र
************************************

This chakra is located in front of the navel area,it is blue in color. It consist of 10 parts.Every part have डँ,ढँ,णँ,तँ,थँ,दँ,धँ,नँ,पँ,फँ respectively in them. It have triangular shape & represents the fire.In its 3  pasarv,it have 3 Swastik sign like 3 doors. Sheep is the vahana of this chakra. Lord Rudra & Devi Shakti are God of this chakra. 

यह चक्र शरीर के नाभि स्थान के सामने स्थित होता है, इस चक्र का रंग नीला होता है। तथा दस दल होते हैं। प्रत्येक दल पर क्रमशः डँ,ढँ,णँ,तँ,थँ,दँ,धँ,नँ,पँ,फँ स्थित माने जाते हैं। इस चक्र की आकृति त्रिकोणाकार होती है तथा यह अग्नि का सूचक माना जाता है। इसके तीनो पार्श्व मे द्वार के समान तीन स्वस्तिक चिन्ह स्थित है। इस चक्र का वाहन भेड़ होता है। रुद्र को इस चक्र का देवता माना जाता है, तथा चक्र की शक्ति लांकिनी होती है।

Anahata Chakra(Heart) अनाहत चक्र 
***********************************

This chakra is located in front of the heart region,it is red in the color and it is like 12 part Lotus flower. In its every part it have Ka,Kha,Ga,Gha,Ara,Cha,Cha,Ja,Nya,Ta,Tha respectively. It have hexagonal shape and it represents the air. Lord Rudra & Devi(Shakti) Kakini are God of this. 

In the middle of this chakra it have shakti seem as in triangular shape,which is also glowing. This triangle is important & is  related with Swarn Avayukt Van Shivlinga,this is where one meditate by doing dhyana of its Upasya dev.

यह चक्र मानव शरीर के हृदय क्षेत्र के सामने स्थित होता है, इसके चक्र का रंग लाल होता है, तथा यह चक्र द्वादश दलों से युक्त कमल के समान होता है। इसके प्रत्येक दल पर क्रमशः कँ,खँ,गँ,घँ,ड़ँ,चँ,छँ,जँ,झँ,ञँ,टँ,ठँ स्थित होते हैं।चक्र की आकृति षडकोणाकार होती है। तथा यह चक्र वायु तत्व का सूचक है। इस चक्र का देवता रुद्र तथा शक्ति काकिनी होती है।इस चक्र के मघ्य मे शक्ति त्रिकोणाकार आकृति मे स्थित होती है। जो विद्युत के प्रकाश के समान आभायुक्त होती है। इस त्रिकोण का संबंध स्वर्ण आभायुक्त वाण शिवलिंग से होता है।इसी लिंग मे अपने उपास्य देव का ध्यान किया जाता है।

Vishuddha Chakra(Throat) विशुद्ध चक्र 
************************************

This chakra is located in front of the neck/throat area. It has smoke like color and seems liked 16 part lotus. Each part have all Swara(vowels) respectively in them. It have moon like shape and it represents the Sky(Zero’0′). Elephant is the vahana of this chakra. SadaShiv & Shakini(Shakti) are the God of this chakra.

यह चक्र मानव शरीर के गले अर्थात कण्ठ क्षेत्र मे स्थित होता है। इस चक्र का रंग धुएं के समान होता है। तथा यह चक्र सोलह दलों से युक्त कमल के समान होता है। इस चक्र के सोलह दलों पर क्रमशः समस्त स्वरों की स्थिति मानी जाती है । इस चक्र की आकृति चन्द्राकर होती है।तथा यह चक्र शून्य आकाश तत्व का सूचक होता है। इस चक्र का वाहन हाथी को माना गया है। इस चक्र के देवता सदाशिव तथा शक्ति शाकिनी है।

Aagya Chakra आज्ञा चक्र
**********************

This chakra is located in front of brumadhya part which is inside of the bhaham nadi which further resides in middle of the Sushurma nadi. It is white in color and It have 2 parts, Ha and Ksh respectively resides in them. Ardhanareshwar & Shakti Hakini are God of this chakra.

यह चक्र सुषुम्ना नाड़ी के मघ्य स्थित ब्रह्म नाड़ी के अंदर भ्रूमध्य भाग के सामने स्थित होता है। इस चक्र रंग श्वेत होता है। तथा यह दो दलों से मिलकर बना होता है।इसके प्रत्येक दल पर क्रमशः हँ,क्षँ, स्थित माने जाते है।इसके देवता अर्द्धनारीश्वर तथा शक्ति हाकिनी होती है।

Sahasrara Chakra(Crown) सहस्रार चक्र 
************************************

Above the Merudand, this chakra is located consisting of 1000 parts,This is where the Lord Shiva resides. Each part of chakra have each 20-20 swara & vyanjana in them. Kundalini is very micro level concept of energy. In Japan it is knows as “Ki”, in China it is called “Chi” and Christianity is is called “Holy Spirit”.

Kundalini is the power of the God,also it is the conciousness.  As Fire cannot be distinguish with the Tapa,similarly Kundalini power is also a form of ParamBraham,Pure Conciousness & Paramatma. 

मेरुदंड के ऊपरी भाग मे हजार दलों वाला सहस्रार चक्र स्थित है, जहाँ भगवान शिव विराजमान रहते है। इसके प्रत्येक दलों पर बीस बीस प्रत्येक स्वर एवं व्यंजन अंकित माने जाते है।
कुण्डलिनी शक्ति अति सूक्ष्म सत्ता है। जापान मे इसे “की” तथा चीन मे “ची” और ईसाई धर्म में इसे “होलीस्प्रिट” के नाम से जाना जाता है। कुण्डलिनी परमात्मा की शक्ति है इसे चैतन्य भी कहते है। जिस प्रकार ताप को अग्नि से भिन्न नही कह सकते, उसी प्रकार कुण्डलिनी शक्ति परब्रम्ह, शुद्ध चेतना शक्ति, या परमात्मा से अलग नहीं है।

For : Muladhara Chakra(Root chakra)

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *