July 9, 2021

Shani SadeSat Remedies, Shani Mahadasha: Best Easy Remedies-2

 598 total views,  3 views today

Read Part 1

ज्यादा परेशानी होने पर निम्न उपाय करें
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
√१ उड़द और बाजरे के आटे की रोटी बना कर कुत्ते और कौऔं को खिलाएं।
√२ घर के बाहर निकलते समय दूध या दहीं से माथे पर तिलक करें।
√३ घर के अगले हिस्से में रोशनदान बनवाए अथवा पीछे के हिस्से में बल्ब हमेशा जलता रहे।
√४ कच्चे दूध को कुएं मे डालें।
√५ घर के बाहर विशेष काम को जाते वक्त केशर का तिलक लगाएं।
√६ चमड़े की वस्तु किसी भी हाल मे धारण न करें।
√७ मिट्टी के बर्तन में शहद भरकर चींटियों के बिल के पास रखें।
√८ किसी धर्म स्थान में दान जरूर करें।
√९ गंगा स्नान करें तथा गंगाजल जरुर दान करें।
√१० शरीर में सोने के आभूषण कम से कम पहिने।
√११ चांदी का चोकोर टुकड़ा हमेशा पास रखें।
√१२ शनि अथवा हनुमान जी की आराधना करें।
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
अत्यधिक परेशानियों में निम्नलिखित उपाय करें ~
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
[1] दशरथ रचित शनि स्तोत्र का पाठ करें।
[2] शनि के २३००० मंत्रों द्वारा जप हवन करें।
[3]मंत्र ऊँ शं शनैश्चराय नमः।
[4] मंत्र प्रां प्रीं प्रौं सः शनये नमः।
[5] हनुमत् मंत्र ” ऊँ हं हनुमतये नमः” लाभकारी है।
[6] महामृत्युञ्जय मंत्र का सवा लाख जप हवन मार्जन,तर्पण ,ब्राह्मण भोजन और दान अत्यधिक लाभकारी है।
[7] शनिवार को सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान के पश्चात पीपल वृक्ष के नीचे जायें,जल चढ़ाएं, पीपल वृक्ष को छूकर अपने कर्मों की क्षमा मांगे।
[8] नौकरी व्यपार और धन संबंधी समस्या दूर करने हेतु शनिवार को ४बत्ती का दीपक ,पीपल वृक्ष के नीचे जलायें एवं ३,५,९ परिक्रमा भी करें।
और अत्यधिक परेशानियों में सम्पर्क कर सलाह लें।

 

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *