
शनि के प्रभाव से अर्थात दशान्तर्दशा या गोचर प्रभाव से व्यक्ति के या तो कार्य क्षेत्रों मे परिवर्तन होते हैं, या वह किसी नए विषय या विद्या की ओर आकर्षित होता है
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
शनि शुभ हो तो आयवर्द्धक,अन्यथा परेशानियों का पहाड़
जब आप असंतोष से भरे हो,वायु विकार से पीड़ित हो,चर्मरोगों से परेशान हो, आपने पाकर खो दिया हो,संघर्ष रत,और यशहीन हों,नेत्ररोगी,बवासीर रोगीहो,शोक को प्राप्त हुआ मनुष्य तथा जिसकी कुण्डली मे शनि खराब होने पर, शनि की साढेसाती लगने पर, लघुकल्याणी एवं वृहद कल्याणी ढैय्या चलने पर
शनि की महादशा और शनि की अंतरदशा चलने पर निम्नलिखित उपाय करने से राहत होगी।
(१) सरसों तेल मे अपनी छाया देखकर दान करें।
(२) काले चने, उड़द,काले तिल, काला कपड़ा एवं लोहा शनिवार को दान करें।
(३) सातमुखी रुद्राक्ष धारण करें।
(४) मंगलवार को हनुमान जी को चोला चढ़ाएं।
(५) काले कुत्ते को तेल चुपड़ कर रोटी खबाएं
(६) काली गाय को घी चुपड़कर तथा बीच मे गुड़ रखकर रोटी खबाएं।
(७) शनिवार को पीपल के नीचे या वट वृक्ष के नीचे तिल के तेल का दीपक जलाएं।
(८) सफेद कपड़े मे काले तिल बांधकर उतारा कर पानी में प्रवाहित करें।
(९) शनिवार को अपने हाथ की नाप की १९ हाथ काली रस्सी, या धागे की माला बना कर पहने।
(१०) लोहे के बरतन में ७ काली मिर्च, ७ काले चने के दाने,७ कोयला, ७ दाने उड़द के , एक चमड़े का टुकड़ा, नीले वस्त्र में बांधकर जमीन में गड़ा दें।
(११) ५ शनिवार भैरों मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
(१२) काले घोड़े की नाल का छल्ला या नाव की पत्ती का छल्ला का उपयोग मध्यमा अंगुली मे करें।
(१३) नीले रंग के कपड़ें बिल्कुल न धारण करें।
(१४) ५ शनिवार आक के पोधे मे लोह चूर्ण डालें।
(१५) ५ शनिवार लोहे की कटोरी में तेल दान करें।
(१६) ५ शनिवार कौऔ को दही रोटी डाले।
(१७) ७ शनिवार चींटियों को काले तिल, आटा, और शक्कर डालें।
(१८) ७ शनिवार मछलियों को को आटे की गोलियां डाले।
(१९) भंडारे के लिए ईधन दान दें।
(२०) निर्धन को ७ शनिवार भोजन कराएं।
Next Part Coming Soon.